CBSE 10th Results: 10वीं के परीक्षा परिणाम हुए घोषित, ऐसे करें चेक

10वीं क्लास का रिजल्ट आज 12 बजे होगा घोषित
आज 10वीं क्लास का रिजल्ट
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं के रिजल्ट को लेकर एक नई अपड़ेट आई है। बोर्ड आज यानी मंगलवार को 12 बजे रिजल्ट जारी करेगा। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज यानी कि मंगलवार को दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड दोपहर 12 बजे दसवीं का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर दसवीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक भी एक्टिव हो जाएगा जिससे की छात्र अपने रोल नंबर की सहायता से नतीजे चेक कर सकेंगे। बता दें, कोरोना के देखते हुए इस साल परिक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया है। बच्चों का रिजल्ट मार्किंग फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया जा रहा है।
ऐसे करें चेक
— सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जानने के लिए छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
— बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in है।
— वेबसाइट पर बात विजिट करने के बाद होम पेज पर जाएं।
— फिर दसवीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें ।
— इसके बाद छात्रों को अपना विवरण दर्ज करना होगा।
- इसके बाद दसवीं कक्षा का रिजल्ट सामने आ जाएगा।