
ऑरेंज सिटी लिटिल आइकॉन की आयोजक नंदिनी नौकरकर ने विदर्भ के बच्चों के टैलेंट को उभारने के लिए एक बेहतरीन पेशकश कर बच्चों के टैलेंट को उभारने का काम किया है,
जवाहर विद्यार्थी गृह वेस्ट हाई कोर्ट सिविल लाइन में आयोजित यह कार्यक्रम 4 दिनों तक का सेशन के रूप में रखा गया था, जिसमें फाइनल राउंड के दिन बहुत सारे सत्र किए गए, जिसमें डेंटल सेशन ,योगा,डांस फोटोशूट,पूल पार्टी, ग्रुमिंग सेशन,वेलकम प्रोग्राम,टेंट राउंड शामिल थे,
आयोजित इस कार्यक्रम में ज्यूरी गेस्ट के रुप में मेघा गोलचा,(celebrity makeup artist and event organiser) महेश पात्रीकर (owner of national web media) मिसेज कल्याणी जैस्वाल (fashion designer and stylish) डॉ. रीता देवहारे,सुनीता इंगले,स्वप्निल वाघोले,वैशाली वाघमारे,डॉ प्रशांत नौकरकर, आयोजित इस कार्यक्रम के स्पॉन्सर थे विशाल किड्स वर्ल्ड, कोरियोग्राफर रेहान अंसारी ,ब्रांड एंबेसडर – जाई नौकरकर। जाई डेंटल क्लिनिक। पूर्णाष्टी भोसले पीयू मेकओवर.चार्ल्स विलियम.वैशाली रंभाद-मेकअप आर्टिस्ट.पूर्वा ठाकरे.परनीता कलबंदे-मेकअप आर्टिस्ट.सोहेल शेख. इ वैशाली ठाकुर. मुख्य अतिथि – सुलेखा कुम्भारे। पूर्वा बरई। सृजन आयला। रामकुमारी कर्णके। नीलिमा कपूरिया .ऑरियस अस्पताल। गौरी मेहर , आकशा, साहिल फोटो ग्राफर, एमजे जीशान. बोल इंडिया,
224 Total Likes and Views