Eid al-Adha 2021: कोरोना संकट के बीच देश में ईद उल-अज़हा की धूम
Eid al-Adha 2021: देश में भले ही अभी कोरोना की दूसरी लहर कमजोर हो गई हो लेकिन तीसरी लहर का संकट बना हुआ है। उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में सरकारों ने अपने यहां ईद को लेकर गाइडलाइन्स जारी की हैं, सरकार की ओर से ये भी अपील की गई है कि वो एक जगह बड़ी संख्या में इकट्ठा न हो।

देशभर में आज मनाई जा रही बकरीद, यहां देखें तस्वीरें
नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट के बीच आज ईद उल-अज़हा (Eid al-Adha) का त्योहार मनाया जा रहा है। बकरीद के इस मौके पर देश की मस्ज़िदों में भारी संख्या में लोग नमाज़ अदा करने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, इस इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स (Covid Guidelines) का भी ख्याल रखा जा रहा है। तो आइए दिखाते हैं आपको अमृतसर, दिल्ली के जामा मस्जिद समेत अन्य कई राज्यों की मस्जिदों में पहुंचे लोगों की एक झलक…
दिल्ली: ईद उल-अज़हा के मौके पर जामा मस्जिद में नमाज़
गुजरात: अहमदाबाद की जामा मस्जिद
कर्नाटक: मंगलुरु में मस्जिद में नमाज़
केरल: कोट्टायम में मस्जिद में नमाज़
पंजाब: अमृतसर की जामा मस्जिद में नमाज़
आपको बता दें, देश में भले ही अभी कोरोना की दूसरी लहर कमजोर हो गई हो लेकिन तीसरी लहर का संकट बना हुआ है। उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में सरकारों ने अपने यहां ईद को लेकर गाइडलाइन्स जारी की हैं, सरकार की ओर से ये भी अपील की गई है कि वो एक जगह बड़ी संख्या में इकट्ठा न हो।