fbpx

फ्रांस के चुनाव में हिजाब बना बड़ा मुद्दा, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार ने कहा- सार्वजनिक जगह पर पहना तो लगेगा जुर्माना

मरीन ले पेन ने हिजाब मुद्दो लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर वो राष्ट्रपति के रूप में चुनकर आती हैं तो सार्वजनिक जगहों पर हिजाब पहनने वालों को जुर्माना लगाए जाने का प्रवाधान होगा।

Loading

Like, Share and Subscribe

फ्रांस में 24 अप्रैल यानी रविवार के दिन चुनाव हैं। लेकिन फ्रांस के चुनाव में हिजाब एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा रहा है। इसको लेकर फ्रांस के राजनेताओं की तरफ से बड़े-बड़े दावे भी किए जा रहे हैं और जुर्माना लगाने की बात भी कही जा रही है। दरअसल, राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। मैक्रों के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी मरीन ले पेन ने हाल के दिनों में काफी लोकप्रियता हासिल की है और सत्ता के दावेदार बनकर उभरी हैं। मरीन ले पेन ने हिजाब मुद्दो लेकर बड़ा दावा किया है।

उन्होंने कहा है कि अगर वो राष्ट्रपति के रूप में चुनकर आती हैं तो सार्वजनिक जगहों पर हिजाब पहनने वालों को जुर्माना लगाए जाने का प्रवाधान होगा। फ्रांस के रेडियो आरटीएल के साथ बात करते हुए पेन ने कहा कि जिस तरह गाड़ियों में सीटबेल्ट पहनने को अनिवार्य बनाया गया है उसी तर्ज पर खुली जगहों पर हिजाब पहनने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नियम उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूलने का प्रावधान रहेगा और पुलिस इसको लागू करने में पूरी तरह से सक्षम रहेगी। पेन ने ये भी कहा कि मुस्लिम महिलाएं फ्रांस में सार्वजनिक जगहों पर हिजाब न पहनें।

53 साल की ली पेन पिछले चुनावों में अप्रवासियों के खिलाफ बयान देती थीं, लेकिन इस बार वह घरेलू मुद्दों पर अधिक जोर दे रही हैं। इसलिए मैक्रों को चुनौती नजर आ रही है। दोनों के बीच 24 अप्रैल को राष्ट्रपति पद संभालने को लेकर कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद से भी इनकार नहीं किया जा सकता। वर्ष 2017 के चुनाव में मैक्रों ने आसानी से जीत हासिल की थी।

Loading

About Post Author

Like, Share and Subscribe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *