fbpx

IIT स्टूडेंट ने फहराया तिरंगा, कोरोना से ठीक होने के 7 हफ्ता बाद एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे,

कोरोना काल ने लाखों लोगों को जिंदगी को बदल कर रख दिया. कोविड से ठीक हुए लोग भी पोस्ट कोविड सिंपटम से काफी समय तक जूझे. लेकिन, आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र नीरज चौधरी ने ने कोविड को काफी बहादुरी से हराया.

नीरज जिस दिन काठमांडू से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई शुरू करने वाले थे, उस दिन उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. लेकिन, स्वस्थ होने के सिर्फ 7 हफ्ते के भीतर ही वह दोबार कैंप में लौटें और एवरेस्ट शिखर पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ आईआईटी का झंडा लहरा दिए.

नीरज चौधरी ने साल 2009-11 में आईआईटी दिल्ली से पर्यावरण विज्ञान एवं प्रबंधन में एमटेक की डिग्री हासिल की है. वह अभी राजस्थान सरकार के जल संसाधन विभाग में हैं. साल 2014 में उन्होंने पर्वतारोहण शुरू किया. साल 2020 में उन्हें युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के तहत इंडियन माउंटेनियरिंग फांउंडेशन एवरेस्ट एक्सपेडिशन का सदस्य चुना गया.

7 हफ्ते में की वापसी
इस साल वह अपनी टीम के साथ काठमांडू पहुंचे. हालांकि, वह टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद उन्हें वापस घर आना पड़ा. 7 हफ्ते में ही वह पूरी तरह से फिट होकर एक बार फिर लौटें और एवरेस्ट की चोटी फतह कर लिए.

Loading

About Post Author

Like, Share and Subscribe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *