Dainik Bhaskar: हिंदी अखबार दैनिक भास्कर के कई दफ्तरों पर इनकम टैक्स का छापा.

Dainik Bhaskar: हिंदी अखबार दैनिक भास्कर के कई दफ्तरों पर इनकम टैक्स का छापा
हिंदी अखबार दैनिक भास्कर के मालिकों से पहले पूछताछ कर चुका है ED
देशभर में हिंदी अखबार दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) के कई दफ्तरों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। खबरों के मुताबिक, गुरुवार को दैनिक भास्कर के भोपाल, नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा देश के कई इलाकों में भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ है। बता दें कि अखबार के मालिकों से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है।
बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के लिए दिल्ली और मुंबई से टीमें भेजी गई हैं। सुबह 5 बजे छापेमारी की गई। दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) ग्रुप पहले भी कई अन्य वजहों से चर्चा में रहा है। खासकर काम करने वाले पत्रकारों को ठीक से मानदेय न देने का आरोप भी कई बार यहां काम करके छोड़ने वाले लगाते रहे हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें
Facebook (https://www.facebook.com/nationalwmedia)
और
Twitter (https://twitter.com/nationalwmedia)
पर फॉलो करें।
1,136 Total Likes and Views