fbpx

Hockey Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

Hockey Olympics: भारत सोमवार को ओलिंपिक में अपना तीसरा मेडल जीतने की कोशिश में उतरेगा. भारत के लिए अब तक मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग में सिल्वर और बैडमिंटन में पीवी सिंधु ब्रॉन्ज मेडल जी चुकी हैं।

Loading

Like, Share and Subscribe

Indian womens hockey team created history by defeating australia and reached the final

टोक्यो ओलिंपिक (Hockey Olympics) में भारत सोमवार को अपना तीसरा मेडल जीतने की कोशिश में है। अब भरात के खेमे में मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग में सिल्वर और बैडमिंटन में पीवी सिंधु ब्रॉन्ज मेडल लेकर आई हैं। ऐसे में आज देश को डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर से मेडल की उम्मीद है, जो आज शाम में मैदान पर उतरेगी। इसके अलावा महिला हॉकी टीम से भी मेडल की उम्मीद है। हालांकि आज दिन की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई क्योंकि दुती चंद ने अपनी हीट में आखिरी स्थान पर जगह बनाई।

हॉकी महिला टीम का डिफेंस शानदार (Hockey Olympics)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू हुआ। जिसके दूसरे हाफ में भारत ने अब तक गोल नहीं खाया है लेकिन वो पॉजेशन रखने में भी नाकाम रही है। तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियाई टीम गेम पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। वहीं, भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसका डिफेंस बहुत ही शानदार है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें
Facebook (https://www.facebook.com/nationalwmedia) और Twitter (https://twitter.com/nationalwmedia)

Loading

About Post Author

Like, Share and Subscribe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *