नागपुर में लेडीज क्लब का हुआ उदघाटन

१७ ऑगुस्ट २०२१ को नागपुर के मनीष नगर स्थिति अशोका इंपिरियाल होटल में लेडीज क्लब का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया था. समरोह के अध्यक्ष जसवंतसिंह परमार थे मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश लोंधे – लोंधे ज्वैलर्स, श्री महेश पत्रेकर संस्थापक – नेशनल वेब मीडिया, श्रीमती नीलिमा रामटेके – स्पंदन डिजिटल विज्ञापन श्रीमती अख्तर बानो – सिटी लाइट रियलिटी ग्रुप ,श्रीमती रुचिका मेश्राम – अभिमान महिला सहकारी समिति , श्री बृजभूषण पजारे जिला महामंत्रि , श्रीमती रश्मि तिरपुड़े आरके हियरिंग एड सेंटर उपस्थित थे

लेडीज क्लब का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, सामाजिक कार्य, महिला उद्योजिका की सहला करना, इसमे सभी वर्ग की महिला समिल हो सकती है , ये क्लब महिलाओ का निजी और सामाजिक जीवन को बदलने की दिशा में काम करेगा ऐसा मत लेडीज क्लब संस्थापक श्रीमती सोनिया परमार ने व्यक्त किया।

समारोह में विविध गेम्स का कभी आयोजन किया गया था साथ ही में फिल्मी गीतो पर डांस और सिंगिग का लुफ्त सभी सदस्यों ने उठाया जिसमे क्लब के सभी सदस्यो को अपनी प्रतिभा दिखने का मौका मिला साथ में क्लब के सहयोगी श्रीमती लतेश्वरी काले और श्रीमती नदिया हुसैन भी सामिल थी आखरिमे सभी सदस्याने गरबे का लुफ्त उठाया।



