
सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, केंद्र सरकार ने बाजार में कम रेट्स में गोल्ड खरीदने का मौका दे रही है। आज से ‘सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम’ 2021-22 की चौथी सीरीज की शुरूआत हो रही है, जो 16 जुलाई तक चलेगी। इस सीरीज के लिए सोने का प्राइस 4,807 रुपये प्रति ग्राम होगा यानी 10 ग्राम की कीमत होगी 48070 रुपये, लेकिन अगर आपने इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है तो आपको 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी।
यानी ऑनलाइन अप्लाई करने से 10 ग्राम ग्रोल्ड पर 500 रुपये की छूट मिलेगी। ये 47570 रुपये के भाव पर मिलेगा। आज एमसीएक्स पर सोने का वायदा 48000 रुपये के आसपास है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है। निवेशक ये बॉन्ड ऑनलाइन भी खरीद सकते है। इसके अलावा बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुनिंदा डाकघरों और एनएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज से आप इसकी खरीदारी कर सकते हैं। इसमें निवेश करने के कई फायदे है।
जैसे जैसे सोने का रेट मार्केट में बढ़ता है, निवेश की वैल्यू भी बढ़ती जाती है और इस पर सालाना 2.5 परसेंट का ब्याज भी मिलता है। बॉन्ड की मैच्योरिटी 8 साल की होती है, लेकिन पांच साल बाद अगले ब्याज भुगतान की तारीख पर आप इस स्कीम से निकल सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक को कम से कम एक ग्राम सोने के लिए निवेश करना जरूरी है। जरूरत पड़ने पर निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर लोन भी ले सकता है लेकिन गोल्ड बॉन्ड को गिरवी रखना होगा।
आपको बता दें कि कोई भी व्यक्ति या परिवार ज्यादा से ज्यादा चार किलो तक की कीमत का गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है। ट्रस्ट और ऐसी ही दूसरी संस्थाओं के लिए ये सीमा 20 किलो सोने के बराबर कीमत तक रखी गई है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड संयुक्त ग्राहक के तौर पर भी खरीदा जा सकता है। इसे नाबालिग के नाम पर भी खरीद सकते हैं। नाबालिग के मामले में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को लेने के लिए उसके माता-पिता या अभिभावक को अप्लाई करना होगा।
547 Total Likes and Views