
हुआ खुलासा! 16MP फ्रंट कैमरा और 33W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 27 सितंबर को को भारत आ रहा Oppo का ये स्मार्टफोन
नई दिल्ली। Oppo कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों को बनाये रखने के लिए एक के बाद एक धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन लेकर आ रही है। पिछले दिनों खबरें सामने आई थी कि कंपनी अपने नए फोन Oppo F19s पर काम कर रही है। Flipkart की लिस्टिंग के मुताबिक, Oppo F19s को भारत में 27 सितंबर को लॉन्च किया जायेगा। ओप्पो कंपनी 27 सितंबर को एक वर्चुअल इवेंट के जरिए Oppo F19s को भारत में पेश करेगी।
आगामी स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। यह 33वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा शामिल किया जा सकता है। तो आईये आपको बताते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में…
Oppo F19s की लॉन्च की डिटेल्स:
आपको बता दें कि Flipkart ने इस फोन के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई है,जिसके मुताबिक फोन को ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग गोल्ड कलर में उतारा जा सकता है। Oppo ने ट्वीट कर कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन को 27 सितंबर को दोपहर 3 बजे एक वर्चुअल इवेंट के दौरान पेश किया जायेगा।
OPPO F19s एक पंच-होल पैनल के साथ 6.43-इंच AMOLED पैनल से लैस हो सकता है। इसमें Sony IMX471 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन के रियर कैमरे में 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 2MP-2MP के दो अन्य सेंसर्स भी मिलेंगे। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।