
७ अगस्त तक बड़ी RTE आवेदन की तिथि
७ अगस्त तक बड़ी RTE आवेदन की तिथि
नागपूर: मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश RTE पाने के लिए पालकों द्वारा अनेक आवेदन कर प्रवेश पाने का सिलसिला जारी था

इनका भंडाफोड़ आर टि ई RTE एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो. शाहिद शरीफ़ द्वारा करने के बाद शिक्षण अधिकारी द्वारा २अगस्त को पत्र जारी कर तीथी को ७तारीख़ तक बढ़ाकर डबल आवेदन करने वाले प्रवेशों को रद्द करने का आदेश सभी यू आर सी और BEO को दिया गया और उसी के आदेश पर प्रवेश रद्द कर दिए का सिलसिला शुरू हो गया ।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें
Facebook (https://www.facebook.com/nationalwmedia) और Twitter (https://twitter.com/nationalwmedia)
563 Total Likes and Views