fbpx

Tamil Nadu HSE 12th result 2021 out तमिलनाडु 12वीं का रिजल्ट 2021 घोषित: tnresults.nic.in पर कैसे चेक करें रिजल्ट?

Tamil Nadu HSE 12th result 2021 out तमिलनाडु 12वीं का रिजल्ट 2021 घोषित: tnresults.nic.in पर कैसे चेक करें रिजल्ट?

TN 12th Result 2021 Declared: तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE) की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में जो भी छात्र इस साल तमिलनाडु HSE परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट (TN 10+2 Result 2021) चेक कर सकते हैं. बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड परीक्षा कैंसिल कर दिया था.

तमिलनाडु 12वीं का रिजल्ट द डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जाम तमिलनाडु (DGE TN) की ओर से घोषित किया गया है और यह अभी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. तमिलनाडु +2 परिणामों के साथ, बोर्ड को पुडुचेरी के कराईकल क्षेत्र के परिणाम भी जारी करने की उम्मीद है. इस साल, TN +2 परिणाम ‘ऑल्टरनेटिव असेसमेंट क्राइटेरिया’ के आधार पर तैयार किया गया है. डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in, dge1.tn.nic.in और dge2.tn.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- “TN +2 results 2021 link” लिंक पर क्लिक करो.

स्टेप 3-अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे. रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5- रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6- भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

मार्किंग सिस्टम
तमिलनाडु 12वीं परीक्षा (Tamil Nadu 10+2 Result 2021) में पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में 100 में से न्यूनतम 35 अंक पाना अनिवार्य है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश सहित तमिलनाडु में भी TN कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद आज राज्य के एचएसई +2 के लगभग 8 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है.

ऐसे बना रिजल्ट
तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है. जारी मूल्यांकन नीति के अनुसार कक्षा 10वीं के 50 फीसदी, 11वीं के 20 फीसदी और 12वीं के आंतरिक मूल्यांकन के 30 फीसदी वेटेज से रिजल्ट तैयार किया गया है. वहीं जो विद्यार्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. पिछले वर्ष 12वीं में 92.3 फीसदी विद्यार्थियों को सफल घोषित किया गया था.

साल 2019 में 91.3 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे
TN HSC रिजल्ट 2019 में 91.3% छात्र पास हुए थे. 2018 में TN HSE में 91.1 प्रतिशत छात्रों ने इसे पास किया. वहीं सबसे ज्यादा पास प्रतिशत 2017 में देखने को मिले, जब राज्य में 94.4 प्रतिशत छात्रों ने HSC की परिक्षा पास की थी. हालांकि बोर्ड ने उन छात्रों का भी ख्याल रखा है, जिन्हें लगता है कि उनका मुल्यांकन काफी कम किया गया.

Loading

About Post Author

Like, Share and Subscribe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *