गुवाहाटी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहां पर उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि असम में हमारी सरकार आई तो हम नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) को रोक देंगे। बाकी जब हमारी केंद्र में सरकार आएगी तब पूरी तरह से समाप्त कर देंगे। लेकिन असम सरकार बनी तो विधानसभा से सीएए को निरस्त कर देंगे। हमने छत्तीसगढ़ में ऐसा किया है।
डिब्रूगढ़ में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि छात्रों के बीच खड़े होने के लिए राजनेता को हिम्मत की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि भारत में अलग-अलग भाषाएं हैं, अलग-अलग धर्म हैं। इन भाषाओं, धर्मों और लोगों के बीच में जब खुली बातचीत होती है उसको हम हिन्दुस्तान बोलते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि नागपुर में पैदा हुई एक शक्ति पूरे हिन्दुस्तान को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। उन्हें प्यार नहीं है बल्कि वह हिन्दुस्तान का धन चाहते हैं।
केंद्र सरकार पर बरसे राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान की सरकार ने असम के हवाई अड्डे को बनाने के लिए 2 हजार करोड़ रुपए दिए हैं और फिर वहीं हवाई अड्डा दिल्ली की सरकार ने अडानी जी को पकड़ा दिया। उन्होंने कहा कि अडानी जी को हवाई अड्डा देना था तो असम के जेब से पैसे क्यों दिए गए ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि असम में आपको बांटा जा रहा है। एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाकर। एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से लड़ाकर और उसके बाद जो आपका है चाहे एयरपोर्ट हो, टी गार्डन हो उन सबको बेचकर अपने मित्रों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा विचार है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। सक्रिय रूप से राजनीति में योगदान देना चाहिए। जहां भी आपको लगता है कि असम से चोरी की जा रही है। फिर आपको असम के लिए प्यार से लड़ना चाहिए।