fbpx

कोरोना पर राजनीति करने के चक्कर में फंस गए केजरीवाल, गृह मंत्री से मिला ऐसा जवाब…

कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर के तमाम देश बेहाल है, भारत में इसके मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है।

Like, Share and Subscribe

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर के तमाम देश बेहाल है, भारत में इसके मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। वहीं दिल्ली में मरीजों की तादाद और यहां के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखकर आर्मी के डॉक्टर्स और नर्सों की मांग की है।

अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के राधा स्वामी सत्संग मैदान में दिल्ली सरकार द्वारा बनाए 10 हजार बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के लिए आमंत्रित करने के साथ ही इस सेंटर को चलाने के लिए आईटीबीपी और आर्मी के डॉक्टर्स और नर्सों की मांग की है।

यहां तक तो ठीक था लेकिन इसके बाद केजरीवाल को जो जवाब ट्वीट द्वारा गृहमंत्री अमित शाह ने दिया उससे साफ पता चलने लगा कि केजरीवाल ने यह मामला केवल राजनीति करने के उद्देश्य से उठाया था। क्योंकि गृहमंत्री के ट्वीट की मानें तो बैठक में पहले ही फैसला हो चुका था कि दिल्ली के राधा स्वामी सत्संग में जिन 10 हजार बेडों की व्यवस्था की गई है। वहां सेना के डॉक्टर्स और नर्सेस ही मरीजों का ईलाज करेंगे।

केजरीवाल के इस चिट्ठी का सोशल मीडिया के जरिए जो जवाब गृह मंत्री ने दिया है। उसके बाद केजरीवाल भी झेंप से गए और उन्होंने इस ट्वीट के रिप्लाई में लिखा कि देश की सेना, डाक्टर्ज़, सामाजिक संस्थाएँ, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार – सभी दिल्ली के लिए एकजुट होकर काम कर रहे है। मुझे पूरा यक़ीन है हम सब मिल कर कोरोना को हराएँगे। इन कठिन परिस्थितियों में दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोगों की मदद करने के लिए शुक्रिया…

मतलब साफ था कि अरविंद केजरीवाल इस मामले में राजनीति करके केंद्र सरकार को एक बार फिर घेरने की कोशिश में लगे थे लेकिन उनको नहीं पता था कि इस मामले में गृह मंत्रालय की तरफ से इतना त्वरित जवाब मिल जाएगा।

आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3947 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 66602 हो गई है। वहीं राजधानी में अब तक 2301 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें से 68 मौतें पिछले 24 घंटे में हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिन में 2711 लोग ठीक हुए हैं, अब तक 39,313 लोग सही हो चुके हैं। दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 24988 है। पिछले 24 घण्टे में 2711 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहनेवाले मरीजों की संख्या 12,963 है।

Like, Share and Subscribe

Leave a Reply

Your email address will not be published.Required fields are marked *