fbpx

चीन से तनाव के बीच साथ आए भारत और जापान, शिखर सम्मेलन अगले महीने होने की संभावना

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अगले महीने दोनों देशों के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पिछले साल दिसंबर में गुवाहाटी में वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए आबे की भारत यात्रा संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ असम की राजधानी में व्यापक प्रदर्शन के चलते रद्द कर दी गयी थी।

Like, Share and Subscribe

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के उनके समकक्ष शिंजो आबे के बीच वार्षिक शिखर अगले महीने होने की संभावना है तथा उसमें पहले से दोनों देशों के बीच घनिष्ठ रणनीतिक और व्यापारिक संबंधों को और विस्तार देने पर बल दिया जाएगा। इस घटनाक्रम से संबंधित लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पिछले साल दिसंबर में गुवाहाटी में वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए आबे की भारत यात्रा संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ असम की राजधानी में व्यापक प्रदर्शन के चलते रद्द कर दी गयी थी। संबंधित लोगों ने बताया कि अगले महीने का शिखर सम्मेलन डिजिटल होगा और उसकी तैयारी चल रही है।

उन्होंने बताया कि संभावना है कि सम्मेलन में दोनों पक्ष साजो-सामान संबंधी सहायता के वास्ते एक-दूसरे के सैन्य अड्डों तक पहुंच के लिए सैन्य करार कर सकते हैं। इससे दोनों देशों की सेनाओं को मरम्मत और अन्य जरूरतों के लिए एक-दूसरे के सैन्य अड्डों के इस्तेमाल की अनुमति होगी। दोनों देश पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ भारत के सीमा विवाद के बीच इस सम्मेलन की तैयारी कर रहे हैं। भारत का दृढ़ समर्थन करते हुए जापान ने पिछले महीने कहा था कि वह इस क्षेत्र में यथास्थिति में किसी भी बदलाव की ‘किसी भी एकतरफा प्रयास’ का विरोध करता है।

Like, Share and Subscribe

Leave a Reply

Your email address will not be published.Required fields are marked *