fbpx

अब मंगल कार्यालय, लॉन में होगे विवाह समारोह

सांसद बालू धानोरकर एवं विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने सरकार से लॉन एवं मंगल कार्यालय में सोशल डस्टिसिंग के तहत विवाह समारोह लिए जाने की अनुमति देने का आग्रह किया.

Like, Share and Subscribe

चंद्रपुर. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने मंगल कार्यालयों, लॉन में विवाह समारोह को पूरी तरह से रोक लगा दी थी. सांसद बालू धानोरकर एवं विधायक सुधीर मुनगंटीवार द्वारा बारंबार पत्राचार कर सरकार से मंगल कार्यालय एवं लॉन में विवाह की मंजूरी दिए जाने की मांग किए जाने पर आखिरकार महाराष्ट्र सरकार के आपदा प्रबंधन एवं सहायता व पुनर्वसन विभाग ने परिपत्रक निकालकर मंगल कार्यालयों और लॉन में विवाह समारोह के आयोजन को मंजूरी दी है.

कोरोना संक्रमण के चलते मंगल कार्यालयों और लॉन में विवाह समारोह को रोक लगने से कई लोगों के नर्धिारित विवाह समारोह स्थगित कर आगे बढा दिए गए तो कुछ ने सोशल डस्टिसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में विवाह समारोह को निपटा दिया. घरों में 50 लोगों के बीच सोशल डस्टिसिंग के तहत विवाहसंपन्न कराने में दक्कितें पेश आने पर सांसद बालू धानोरकर एवं विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने सरकार से लॉन एवं मंगल कार्यालय में सोशल डस्टिसिंग के तहत विवाह समारोह लिए जाने की अनुमति देने का आग्रह किया. इस संदर्भ में लॉन एवं मंगल कार्यालय व्यवसायियों के एक शष्टिमंडल ने सांसद धानोरकर के साथ जिलाधिकारी से मिले. बारंबार सरकार का ध्यान आकर्षित किए जाने पर सरकार ने परिपत्रक निकालकर विवाह समारोह के आयोजन को मंजूरी दी है.

Like, Share and Subscribe

Leave a Reply

Your email address will not be published.Required fields are marked *