fbpx

बिग बॉस 14 को होस्ट करने के लिए सलमान खान ने मांगे 450 करोड़! मेकर्स के छूटे पसीने

बिग बॉस 14 का प्रोमो रिलीज होने से पहले खबरे आयी थी कि सलमना खान 250 करोड़ लेंगे। इतनी हाई फीस सुनकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गयी थी। अब सलमान खान 450 फीस सुनकर तो मेकर्स के पसीने छूट गये होंगे।

Like, Share and Subscribe

Image Source: Google

टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन का आगाज हो चुका है। अक्टूबर 2020 से शो एक बार फिर से शाम के समय कलर्स पर आने के लिए तैयार है। शो के लिए बतौर प्रतियोगी कई नाम सामने आये हैं। जैसे कि निया शर्मा, जसमीन भसीन, शिविन नारंग, राधे मां आदि लोगों के नाम सामने आये हैं। हर बार की तरह सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे। सलमान खान को लेकर खबरें आ रही है कि कोविड काल में सलमान खान ने बिग बॉस 14 को होस्ट करने के लिए डबल फीस की मांग की है। बिग बॉस 14 के खबरी की तरफ से जानकारी दी गयी है कि सलमान खान हर एपिसोड को शूट करने के लिए 20 करोड़ की धन राशि लेंगे। बिग बॉस 14 तीन महीने चलेगा तीनों महीने की कुल फीस 450 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

बिग बॉस 14 का प्रोमो रिलीज होने से पहले खबरे आयी थी कि सलमना खान 250 करोड़ लेंगे। इतनी हाई फीस सुनकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गयी थी। अब सलमान खान 450 फीस सुनकर तो मेकर्स के पसीने छूट गये होंगे।

https://twitter.com/TheRealKhabri/status/1301381496779882496

आपकों बता दें कि बिग बॉस की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। पिछले साथ बिग बॉल 13 ने टीआरपी की रेस में टीवी के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इस बार कोरोना काल में बिग बॉस 14 का घर और प्रतियोगियों के लिए स्पेशल कंडीशन भी होंगी। सूत्रों की मानें तो जैसे ही अगर घर में कोई बीमार होता है तो उसे घर से बाहर कर दिया जाएगा। बिग बॉस के घर में अकसर देखा गया है कि लोग कई बार सोने के लिए बीमार होने का बहाना भी करते हैं लेकिन अगर इस बार घर में बहाना किया तो वो उनपर भारी पड़ सकता है।

Like, Share and Subscribe

Leave a Reply

Your email address will not be published.Required fields are marked *