fbpx

सोनू सूद से जब फैन ने पूछा आपको नींद नहीं आती है क्या ? दिन रात लोगों की सेवा में जुटे हो, एक्टर ने कुछ यूं दिया जवाब

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन में मजदूरों के मसीहा बने। वह उन्हें उनके घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन लागू किया गया है।

Like, Share and Subscribe

मुंबई। जब लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर पलायन करने को मजबूर हुए तो बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन में मजदूरों के मसीहा बने। वह उन्हें उनके घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन लागू किया गया है। जिसकी वजह से जो जहां है वहीं फंस गया है। इस समय में सबसे ज्यादा दिक्कत दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है।

ऐसे में सोनू सूद उन लोगों को घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम कर रहे हैं। साथ ही खाने-पीने का इंतजाम भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सोनू की खूब तारीफ हो रही है। 24 घंटे लोगों की सेवा में लगे रहने वाले सोनू से एक फैन ने पूछा क्या आपको नींद नहीं आता है? सोनू ने इसका दिल जीतने वाला जवाब दिया है।

एक फैन ने लिखा- सोनू सर, आपको नींद नहीं आता क्या? दिन हो या रात सभी के मैसेज का रिप्लाई करते हैं आप, 24 घंटे सेवा के लिए तैयार हैं लोगों की। आज आप लोगों के लिए मसीहा बन गए हैं। शुक्रिया सर और लव यू।

सोनू ने जवाब दिया-एक बार सब घर पहुंच जाए। फिर आराम से सोएंगे। सोनू सूद का यह ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है । सोनू का यह सादगी भरा रिप्लाई सभी का दिल जीत रहा है।

कुछ समय पहले सोनू सूद ने व्हाट्स एप नंबर शेयर किया था। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके लिखा था- आपके संदेश हमें इस रफ्तार से मिल रहे हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहे हैं हर किसी को मदद पहुंचे। लेकिन अगर इसमें हम कुछ मैसेजेस को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा

Like, Share and Subscribe

Leave a Reply

Your email address will not be published.Required fields are marked *