70 साल बाद भारत लौटे चीते, जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े चीते,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में बने विशेष बाड़े में नामीबिया से हवाई मार्ग से लाए गए चीतों को छोड़ा है। इस दौरान पीएम मोदी से खुद चीतो के बॉक्स को मशीन के द्वारा अपने हाथों से खोला और चीतो को जंगल में छोड़ा।
111 Total Likes and Views