fbpx

Main Story

Editor’s Picks

Trending Story

Blog

दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर, CM केजरीवाल बोले- नहीं लगेगा लॉकडाउन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर की स्थिति उतनी गंभीर नहीं है। पहले की तुलना में कम मौतें हुई हैं और आईसीयू में भर्ती कराने के भी कम मामले आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर चल रही है, संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

देश की राजनीति की दिशा तय करेंगे पांच राज्यों के चुनाव परिणाम

तुष्टिकरण की राजनीति को सबका साथ सबका विकास और वोटबैंक की राजनीति को विकास की राजनीति चुनौती दे रही है। यही कारण है कि इन पाँच राज्यों के चुनाव परिणाम देश की राजनीति की दिशा तय करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सिद्ध होंगे।

अब महिलाओं को सेना में मिल पायेगा पूरा हक

खास बात है कि बीते साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने सेना में महिला अधिकारियों को पुरुषों के बराबर कमांड पदों के लिए पात्र होने की अनुमति दी थी। उस समय भी कोर्ट ने सरकार के तर्कों को ‘भेदभावपूर्ण’, परेशान करने वाले और रूढ़िवाद पर आधारित बताया था।

दुश्मनी भुला कर गले लगाने का त्यौहार है होली, लेकिन क्या हम ऐसा करते हैं?

होली के इस पावन पर्व पर हमारे समाज के कई लोग दुश्मनी मिटाना तो दूर, दुश्मनी पालने की कवायद करते हुए दिखाई देते हैं। पिछले कई वर्षों से देश के कई भागों में होली के अवसर पर लड़ाई झगड़े होते हुए भी दिखाई देने लगे हैं।

कभी सोचा है ? जीवन में सबकुछ होने के बावजूद मन क्यों व्यथित रहता है ?

‘मूड-ऑफ’ की बात मम्मी-पापा ही नहीं, छोटे-छोटे बच्चों में देखने को मिलती है। जब तक मन को प्रशिक्षित, संतुलित और अनुशासित बनाने की दिशा में मानव समाज जागरूक नहीं होगा, तब तक बौद्धिक और आर्थिक समृद्धि भी तलवार की धार बन सकती है।

राज्यपाल से मिले भाजपा प्रतिनिधिमंडल, फडणवीस बोले- सीएम ठाकरे की चुप्पी चिंताजनक

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि वाजे और परमबीर सिंह की चिट्ठी के सिलसिले में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है। फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की चुप्पी पर चिंता जाहिर की और शरद पवार को भी आड़े हाथों लिया।

नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बोलीं कंगना, राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है

अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि देश से संबंधित मुद्दे उन्हें ‘सीधे’ तौर पर प्रभावित करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह राजनीति में जाना चाहती हैं।

बेंजामिन नेतन्याहू का ‘बड़ी जीत’ का दावा, FB पर पोस्ट कर कही यह बात

चुनाव बाद के सर्वेक्षणों में कहा जा रहा था कि लिकुड सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आएगी और चुनाव नतीजों में दक्षिणपंथी पार्टियां अपना दबदबा बनाऐंगी।