fbpx

जून में बहाल हो सकती है प्रीमियर लीग फुटबॉल, खिलाड़ियों का हुआ कोरोना टेस्ट

प्रीमियर लीग खिलाड़ियों और स्टाफ की कोरोना वायरस के लिये जांच हो चुकी है जिसमें छह लोग कोविड-19 के पॉजिटिव पाये गये।इन छह में वाटफोर्ड के डिफेंडर एड्रियन मरियप्पा भी शामिल हैं। मास्टर्स ने शुक्रवार को बीबीसी स्पोर्ट से कहा,‘‘हमने पहला कदम उठा लिया है। खिलाड़ियों को फिर से ट्रेनिंग मैदान पर देखना प्रशंसकों सहित सभी के लिये अच्छा है।

Like, Share and Subscribe
Image Source: Google

लंदन। प्रीमियर लीग के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड मास्टर्स को भरोसा है कि शीर्ष स्तर का फुटबॉल सत्र जून में बहाल हो जायेगा लेकिन वे इसकी शुरूआत की तारीख को लेकर लचीला रूख अपनायेंगे। क्लबों ने इस हफ्ते छोटे छोटे समूहों में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए ट्रेनिंग शुरू की और लीग को बचे हुए 92 मैच 12 या 19 जून से खेलना शुरू करने की उम्मीद है।

प्रीमियर लीग खिलाड़ियों और स्टाफ की कोरोना वायरस के लिये जांच हो चुकी है जिसमें छह लोग कोविड-19 के पॉजिटिव पाये गये। इन छह में वाटफोर्ड के डिफेंडर एड्रियन मरियप्पा भी शामिल हैं। मास्टर्स ने शुक्रवार को बीबीसी स्पोर्ट से कहा, ‘‘हमने पहला कदम उठा लिया है। खिलाड़ियों को फिर से ट्रेनिंग मैदान पर देखना प्रशंसकों सहित सभी के लिये अच्छा है। ’’ मास्टर्स ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि टीमें जून में शुरूआत कर पायेंगी। यह पूछने पर कि क्या लीग निश्चित तारीख पर ही बहाल होगी तो मास्टर्स ने कहा कि वह इसमें लचीला रूख अपनायेगी।

Like, Share and Subscribe

Leave a Reply

Your email address will not be published.Required fields are marked *