जिस अनामिका शुक्ला के कागज पर 25 टीचर नौकरी कर रहे थे वो तो बेरोजगार निकली
जिस अनामिका शुक्ला के नाम पर यूपी के 25 जिलों में 25 नौकरियां चल रही थी दरअसल वो तो बेरोजगार है. गोंडा के भुलईडीह की रहने वाली अनामिका शुक्ला का कहना है कि उनके सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी का गलत इस्तेमाल हुआ. अनामिका शुक्ला के मुताबिक उन्होंने नौकरी के लिए कहीं अपने सारे सर्टिफिकेट की कॉपी दी थी जो किसी सिंडिकेट के हाथ लग गई और उनके सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी हुई.