fbpx

जिस अनामिका शुक्ला के कागज पर 25 टीचर नौकरी कर रहे थे वो तो बेरोजगार निकली

जिस अनामिका शुक्ला के नाम पर यूपी के 25 जिलों में 25 नौकरियां चल रही थी दरअसल वो तो बेरोजगार है. गोंडा के भुलईडीह की रहने वाली अनामिका शुक्ला का कहना है कि उनके सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी का गलत इस्तेमाल हुआ. अनामिका शुक्ला के मुताबिक उन्होंने नौकरी के लिए कहीं अपने सारे सर्टिफिकेट की कॉपी दी थी जो किसी सिंडिकेट के हाथ लग गई और उनके सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी हुई.

Like, Share and Subscribe

अनामिका शुक्ला के नाम पर यूपी के 25 जिलों के 25 स्कूलों में नौकरी कर एक साल में एक करोड़ रूपये सैलरी उठाने वाले मामले में नया खुलासा हुआ है. दरअसल जिस अनामिका शुक्ला के नाम पर 25 स्कूलों में नौकरी की जा रही थी दरअसल वो तो बेरोजगार है. यूपी के गोंडा के भुलईडीह की रहने वाली अनामिका शुक्ला का का कहना है कि उसके सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी का गलत इस्तेमाल किया गया और अब वो ऐसा करने वालों के खिलाफ केस करेंगी.

अनामिका शुक्ला का दावा है कि उसकी डिग्री 25 अलग-अलग लोगों ने एक सिंडिकेट के माध्यम से इस्तेमाल किया. बतौर अनामिका ने एक बार कहीं नौकरी के लिए आवदेन दिया था जहां उसने अपने सारे सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी दी थी, अनामिका का कहना है कि उन्हें नौकरी तो मिली नहीं लेकिन उनके सर्टिफिकेट के गलत इस्तेमाल किया गया.

असली अनामिका शुक्ला के दावों को सच मानें तो अमूमन यही होता है कि हम कहीं आवेदन करते हैं तो अपने सारे सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी लगा देते हैं जैसा कि अनामिका शुक्ला का दावा है लेकिन हम ये भूल जाते हैं कि उन दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल हो सकता है जैसा कि इस मामले में साफ नजर आता है. अनामिका शुक्ला मामले के जांच यूपी पुलिस कर रही है.

ध्यान रखें कि अगर आपको भी कहीं अपने निजी दस्तावेज की फोटो कॉपी देनी है तो उसे सेल्फ अटेस्ट कर दें साथ ही फोटो कॉपी पर ये भी लिख दें कि ये दस्तावेज आप किस काम के लिए दे रहे हैं. इससे आपके दस्तावेज के फोटो कॉपी का दुरुपयोग नहीं हो सकेगा और आप इस तरह के फ्रॉड से बच जाएंगे.

Like, Share and Subscribe

Leave a Reply

Your email address will not be published.Required fields are marked *