जिस अनामिका शुक्ला के कागज पर 25 टीचर नौकरी कर रहे थे वो तो बेरोजगार निकली
जिस अनामिका शुक्ला के नाम पर यूपी के 25 जिलों में 25 नौकरियां चल रही थी दरअसल वो तो बेरोजगार है. गोंडा के भुलईडीह की रहने वाली अनामिका शुक्ला का कहना है कि उनके सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी का गलत इस्तेमाल हुआ. अनामिका शुक्ला के मुताबिक उन्होंने नौकरी के लिए कहीं अपने सारे सर्टिफिकेट की कॉपी दी थी जो किसी सिंडिकेट के हाथ लग गई और उनके सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी हुई.

अनामिका शुक्ला के नाम पर यूपी के 25 जिलों के 25 स्कूलों में नौकरी कर एक साल में एक करोड़ रूपये सैलरी उठाने वाले मामले में नया खुलासा हुआ है. दरअसल जिस अनामिका शुक्ला के नाम पर 25 स्कूलों में नौकरी की जा रही थी दरअसल वो तो बेरोजगार है. यूपी के गोंडा के भुलईडीह की रहने वाली अनामिका शुक्ला का का कहना है कि उसके सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी का गलत इस्तेमाल किया गया और अब वो ऐसा करने वालों के खिलाफ केस करेंगी.
अनामिका शुक्ला का दावा है कि उसकी डिग्री 25 अलग-अलग लोगों ने एक सिंडिकेट के माध्यम से इस्तेमाल किया. बतौर अनामिका ने एक बार कहीं नौकरी के लिए आवदेन दिया था जहां उसने अपने सारे सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी दी थी, अनामिका का कहना है कि उन्हें नौकरी तो मिली नहीं लेकिन उनके सर्टिफिकेट के गलत इस्तेमाल किया गया.

असली अनामिका शुक्ला के दावों को सच मानें तो अमूमन यही होता है कि हम कहीं आवेदन करते हैं तो अपने सारे सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी लगा देते हैं जैसा कि अनामिका शुक्ला का दावा है लेकिन हम ये भूल जाते हैं कि उन दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल हो सकता है जैसा कि इस मामले में साफ नजर आता है. अनामिका शुक्ला मामले के जांच यूपी पुलिस कर रही है.
ध्यान रखें कि अगर आपको भी कहीं अपने निजी दस्तावेज की फोटो कॉपी देनी है तो उसे सेल्फ अटेस्ट कर दें साथ ही फोटो कॉपी पर ये भी लिख दें कि ये दस्तावेज आप किस काम के लिए दे रहे हैं. इससे आपके दस्तावेज के फोटो कॉपी का दुरुपयोग नहीं हो सकेगा और आप इस तरह के फ्रॉड से बच जाएंगे.