fbpx

rss

कौन हैं दत्तात्रेय होसबाले? संघ के नए सरकार्यवाह

सुरेश जोशी जिन्हें सुरेश भैय्याजी जोशी भी बोला जाता है उनकी जगह दत्तात्रेय होसबाले को संघ का सर कार्यवाहक बनाया गया है। बेंगलुरु के चेन्नहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र में चल रहे प्रतिनिधि सभा की बैठक के अंतिम दिन ये निर्णय हुआ। दत्तात्रेय इससे पहले सह सरकार्यवाह का दायित्व निभा रहे थे।