पटना : लॉकडाउन में बंद राजधानी पटना के स्कूलों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार के लाख दावों के बावजूद भी बड़े और नामचीन स्कूल फीस को लेकर लगातार मनमानी और दबंगई कर रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण एकबार फिर देखने को मिला है, जहां राजधानी के बिशप स्कॉर्ट स्कूल की प्राचार्या ने अभिभावक के साथ बदतमीजी की।
जबरन वसूली जा रही है फीस
पीड़ित अभिभावक का आरोप है कि स्कूल द्वारा जबरन फीस और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज वसूला जा रहा है, जिसका विरोध कर रही अभिभावक से प्राचार्या ने पहले तू-तू मैं-मैं किया और फिर धमकी देते हुए अभिभावक से मोबाइल तक छीन लिया। फिलहाल इसका वीडियो इनदिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
स्कूल प्रबंधन ने दी धमकी
महिला अभिभावक का कसूर सिर्फ इतना था कि वो सरकारी आदेश का हवाला देते हुए ट्रांसपोर्टेशन, लाइब्रेरी और एनुअल चार्जेज नहीं लेने की गुहार लेकर स्कूल पहुंची थी। खबर ये भी है कि अभिभावक को यहां तक धमकी दी गयी कि वीडियो वायरल करने और मीडिया को जानकारी देने पर बच्चे का करियर खराब कर दिया जाएगा, जिसके बाद से महिला अभिभावक दो दिनों से सदमे में है।
अभिभावक संघ ने खड़े किए सवाल
फिलहाल इस पूरे मामले पर अभिभावक संघ ने सवाल खड़े किए हैं। अभिभावक संघ का कहना है कि इस पूरे मामले पर प्रमंडलीय आयुक्त और राज्य सरकार के पास इस स्कूल की लिखित शिकायत करेंगे और कार्रवाई नहीं होने पर व्यापक आंदोलन करेंगे।
विदित है कि कोरोना महामारी की वजह से सभी स्कूल बंद हैं। ऐसे में स्कूलों द्वारा लगातार फीस की मांग और वसूली की जा रही है। अभिभावकों को हर महीने मोटी फीस देनी पड़ रही है लिहाजा अब स्कूल ऑनलाइन क्लास के बहाने जबरन फीस वसूल रहे हैं।