fbpx

विमान में गर्मी लगने पर इमर्जेंसी गेट खोलकर टहलने लगी महिला, देखिए Viral Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एयरप्लेन विंग्स पर टहलते हुए नजर आ रही है. सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है पर वीडियो देखकर आपको हमारी बात पर यकीन हो जाएगा.

Like, Share and Subscribe

दुनिया में अजब-गजब हरकतें करने वालों की कोई कमी नहीं है. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एयरप्लेन विंग्स पर टहलते हुए नजर आ रही है. सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है पर वीडियो देखकर आपको हमारी बात पर यकीन हो जाएगा. इस कारनामे की चर्चा दुनियाभर में हो रही है.

पार्क की तरह टहलने लगी महिला
विमान में सफर करने वाले लोग काफी सजग रहते हैं और एयरलाइंस (Airlines) द्वारा बताए जा रहे सभी दिशा निर्देशों का बखूबी पालन भी करते हैं. हालांकि, हाल ही में एक विमान के लैंड होने से पहले एक महिला ने वहां एक ऐसा कारनामा कर दिखाया कि सभी हैरान रह गए. दरअसल , यह महिला तुर्की के अंताल्या से छुट्टी मनाकर यूक्रेन (Ukraine) लौट रही थी. लेकिन जब विमान यूक्रेन के कीव में लैंड हुआ तो उन्हें अचानक गर्मी महसूस होने लगी, जिसके बाद वे विमान का इमर्जेंसी गेट (Emergency Gate) खोलकर उसके विंग पर टहलने लगी. वीडियो में वे इतना आराम से टहलते हुए नजर आ रही हैं कि जैसे वह विमान का विंग न होकर उनका घर या पार्क हो. टहलने के बाद वे कुछ देर वहां बैठी भीं. यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (Ukraine International Airlines) ने इस घटना की पुष्टि भी की है. आप भी देखिए वायरल वीडियो. (Viral Video)

गर्मी को बताया वजह
एयरलाइंस के स्टाफ को जैसे ही पता चला कि उनके विमान के विंग पर एक महिला टहल रही है तो उन्होंने उस महिला को तुरंत वापिस अंदर आने के लिए कहा. इसके बाद महिला से पूछा गया कि आखिर इमर्जेंसी गेट खोलकर बाहर टहलने की क्या जरूरत पड़ गई थी तो उस महिला ने जवाब दिया कि उसे विमान के अंदर बहुत गर्मी लग रही थी. उस महिला की इस हरकत से एयरलाइंस का स्टाफ, उसमें मौजूद लोग व खुद उसके बच्चे भी काफी हैरान रह गए थे. माना कि वह छुट्टी मनाकर लौट रही थी और मौसम में बदलाव की वजह से गर्मी लगने लगी होगी. लेकिन विंग्स (Wings) पर टहलना किसी तरह का समाधान नहीं था.

हरकत पर मिली सजा
एयरलाइंस स्टाफ ने घबराकर पुलिस और एंबुलेंस को वहीं बुला लिया था. खैर इस घटना के बाद महिला को यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस की तरफ से ब्लैकलिस्ट (Blacklist) कर दिया गया है. अब यह महिला इस एयरलाइंस की किसी भी फ्लाइट में सफर नहीं कर सकेगी. इस कारनामे और इसके बाद मिली सजा को देखकर आप समझ ही गए होंगे कि विमान में किसी भी तरह का गैरकानूनी या जोखिम भरा काम करना किसी को कितनी मुसीबत में डाल सकता है!

Like, Share and Subscribe

Leave a Reply

Your email address will not be published.Required fields are marked *