fbpx

सुशांत सिंह केस को लेकर विवादों में घिरी रिया चक्रवर्ती ने पहली बार मीडिया को दिया इंटरव्यू, जानें क्या कहा…

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सीबीआई (CBI) की जांच जारी है। सीबीआई की टीम मुंबई (Mumbai) में सुशांत सिंह की मौत के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए संदिग्धों और गवाहों से लगातार पूछताछ कर रही है।

Like, Share and Subscribe

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सीबीआई (CBI) की जांच जारी है। सीबीआई की टीम मुंबई (Mumbai) में सुशांत सिंह की मौत के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए संदिग्धों और गवाहों से लगातार पूछताछ कर रही है।इस बीच अभिनेता की मौत के मामले को लेकर सवालों में घिरी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने आजतक चैनल को दिए साक्षात्कार में पहली बार सफाई दी है। रिया चक्रवर्ती ने इस इंटरव्यू में उन तमाम आरोपों का जवाब दिया है जो उन पर अब तक लगते रहे हैं। बता दें कि यह बार है जब रिया चक्रवर्ती अपने को बचाने की कोशिश में मीडिया के सामने आई और साक्षात्कार के जरिए अपनी छवि को साफ सुथरा बनाने की कोशिश करती नजर आईं।

अपडेट-

सवाल: एक खबर जो आ रही है, कि सिद्धार्थ पीठानी जो उनके हाउसमेट थे, उन्होंने सीबीआई को ये जानकारी दी है कि जून 8 तक, ये सीबीआई सूत्रों के जरिए। कि आपने आईटी वाले को बुलाकर हार्ड ड्राइव डिलीट करा दिया था? सुशांत भी वहा मौजूद थे। आपने ऐसा क्यों किया? क्या था? कोई ऐसी हार्ड ड्राइव है सुशांत के घर में जिसे आपने डिलीट किया?

रिया का जवाब: ये पूरी तरह से आधारहीन आरोप है। ऐसी कोई हार्ड ड्राइव मेरे संज्ञान में नहीं है। कोई इंसान नहीं आया जब तक मैं थी. मेरे जाने के बाद अगर उनकी बहन जो 8 से लेकर 13 जून तक जो वहां थीं, उन्हें ये सारी बातें पता होंगी अगर ऐसा कुछ भी हुआ है तो। मेरी मौजूदगी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मुझे नहीं लगता है कि उसने ऐसा कुछ कहा होगा। मुझे लगता है कि ये फिर से एक नई कहानी रची जा रही है जैसे कि हर रोज एक नई कहानी रची जाती है जो कि पूरी तरह से आधारहीन होती है।

सवाल: क्योंकि उस हार्ड डिस्क पर कई…. आपने तो आज हमें बताया है लेकिन ऐसा लगता है कि आपने फाइनल डिसीजन उस दिन ले लिया था। ‘नो टर्निंग बैक’ ये आपने कहा है आपके व्हाट्सएप में, मुझे लगता है शायद भट्ट साहब के साथ। क्या उस दिन आपने निर्णय लिया था कि भले सुशांत डिप्रेशन में हो लेकिन मैं अब यहां नहीं रह सकती?

रिया का जवाब: मुझे बिल्कुल बहुत ज्यादा आहत और दुखी महसूस हो रहा था कि उन्होंने मुझे कॉलबैक नहीं किया। उन्होंने मुझे वापस नहीं बुलाया। क्या उसके लिए सब खत्म हो गया है? क्या बस इतना ही था? कि अब मैं बीमार हूं तो आप नहीं चाहते…. मुझे. तो नैचुरली अगर आपको कोई भी ऐसा बोले तो आपको बुरा तो फील होगा लेकिन ये जो आप रेफर कर रहे हैं शायद उसका इस बातचीत से कोई लेना देना है नहीं।

सवाल: एक कहीं न कहीं आप पर ये आरोप इसी से होता है, जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि आप सुशांत को कंट्रोल कर रही थीं. सब कुछ आप ही के जरिए हो रहा था। उनका स्टाफ, उनके पैसे, उनकी जिदंगी, जैसे ही आप एक साथ रहने लगीं, आपने स्टाफ बदल दिया, उसके बाद सुशांत बदल गया या आप बदल गईं लेकिन कहीं न कहीं आपने उनके परिवार को कट ऑफ किया। आपने क्यों ये सब बदलाव किया? सुशांत की जिंदगी में एक तरह से आपने कंप्लीट कंट्रोल करवाया।

रिया का जवाब: ये पूरी तरह से आधारहीन बात है। सुशांत का जो स्टाफ है पिछले डेढ़ साल में, और जो लोग उसके साथ रहते थे। सिद्धार्थ पीठानी सुशांत…. सिद्धार्थ पीठानी सुशांत को मुझसे पहले से जानता था। जब मैं सुशांत के घर आई तो सिद्धार्थ पीठानी पहले से सुशांत के साथ रहते थे। दूसरे… जो मिरांडा. जो सुशांत के हाउस मैनेजर हैं। उन्हें सुशांत की बहन प्रियंका ने हायर किया. और वो भी मेरे पहले से थे। तीसरे उनके कुक केशव और उनके क्लीनर नीरज.. इन सबको सुशांत पहले से जानते थे…. दीपेश को सुशांत को पहले से जानते थे। मैं इन लोगों को जानती भी नहीं थी, सुशांत ने मुझे इन लोगों से मिलाया। मैंने इन स्टाफ वालों को हायर नहीं किया, बिलकुल भी नहीं किया।

सवाल: आप ये संदीप सिंह को जानती हैं जिनका नाम बार-बार आ रहा है?

रिया का जवाब: जी नहीं, मैं नहीं जानती।

शवगृह में सुशांत को ‘सॉरी बाबू’ बोलने की बात पर रिया ने एक चैनल से बातचीत में कहा, ‘हां..और वहां पर कोई क्या कहेगा? अगर किसी की जान चली गई थी। आज भी मैं सॉरी बोलती हूं क्योंकि इस तरह की बातें हो रही हैं। मौत का मजाक बना दिया गया है। आज भी मैं सॉरी बोलती हूं क्योंकि आज उनके काम को याद नहीं किया जा रहा है।’

‘सॉरी बाबू’ बोलने वाली रिया ने सुशांत के पिता पर लगाए बड़े आरोप

‘सॉरी बाबू’ बोलने वाली रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के पिता पर लगाए बड़े आरोप लगाए हैं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में रिया ने कहा कि सुशांत का अपने पिता के साथ रिश्ता अच्छा नहीं था।

जानिए क्यों सुशांत सिंह के अंतिम संस्कार में नहीं गई रिया?

इस दौरान बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने बताया कि आखिर वो सुशांत सिंह के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गई थी। रिया ने कहा,  ‘मुझे बताया गया कि उनके फ्यूनरल की लिस्ट में मेरा नाम नहीं था, इंडस्ट्री के काफी लोगों का नाम था। मुझे पता चला कि मैं बिल्कुल नहीं जा सकती हूं। क्योंकि मेरा नाम नहीं है। उनके परिवार वाले मुझे पसंद नहीं करते।’

रिया ने कहा, मैं उनके फ्यूनरल में जाना चाहती थी। लेकिन मेरे कुछ दोस्तों ने फोन करके और एक ने तो घर आकर भी मुझे समझाया कि तुम वहां नहीं जा सकती। क्योंकि वो लोग तुम्हें नहीं चाहते। तुम लिस्ट में नहीं हो। तुम जलील होगी। तुम्हें निकाल दिया जाएगा। तुम्हारी मेंटल स्टेट वैसे ही ठीक नहीं है। तो तुम मत आओ। ये बात मुझे दिन में ही पता चल गई थी। मैं सुबह से ही इंतजार कर रही थी कि कब मुझे पता चलेगा कि मैं सुशांत से मिल सकूं। इसलिए मेरे दो दोस्तों ने कहा कि आप उनकी बॉडी एक बार देख लें। नहीं तो आपको क्लोजर नहीं मिलेगा। आप इसे स्वीकार नहीं कर पाएंगी।’

कंगना रनौत द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत को बार-बार हत्या बताए जाने पर ये बोलीं रिया चक्रवर्ती

आजतक के इंटरव्यू में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर रिया चक्रवर्ती ने हमला किया। उन्‍होंने कहा कि कंगना रनौत बार-बार कहती रहती हैं कि सुशांत का सिस्टमैटिक फ्रैंजाइल मर्डर हुआ है। मैं पूछती हूं कि मेरे साथ क्या हो रहा है। मेरे परिवार के साथ क्या हो रहा है। ये क्या ये सिस्टमैटिक फ्रैंजाइल ऑफ ए फैमिली मर्डर नहीं हो रहा है।

रिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मुझे लेकर मीडिया ट्रायल किया जा रहा है। मुझे लेकर जजमेंट सुना दिया गया है। मुझे विष कन्या और न जाने क्या-क्या कहा जाने लगा। मैं टूट गई हूं। मेरे सपने अब बहुत दूर चले गए हैं। मुझे तो अब ये देखे बहुत दिन हो गया है कि मैं घर में बैठकर अपने पिता के सा‌थ आराम से ब्रेकफास्ट कर सकूं। उन्होंने कहा कि मेरे सपनों पर सुशांत के जाने से बहुत बड़ी रोक लग गई है। अब तो मैं एक ऐसा दिन ढूंढ रही हूं कि जिसमें मेरे पीछे पांच-पांच एजेंसी ना पड़ी हों।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीनों से ज्यादा समय हो चुका है। अब सीबीआई इस मामले की जांच में लगी हुई है और उनकी गर्लफ्रेंड रही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सवालों और शक के घेरे में बनी हुई हैं।

सवालः आपको लगता है कि मीडिया ट्रायल चल रहा है?

रिया: लगता? (दबी हुई हंसी में) मीडिया ट्रायल है। और बहुत ही बुरा व्हिच हंट (डायन का शिकार) जिसे कहते हैं। वो भी चल रहा है। किसी को प्यार करना एक मोस्ट वांटेड क्राइम हो गया है। मुझे लगता है कि हर उस इंसान को गिरफ्तार कर लीजिए जो रिलेशनशिप में है। क्यों नहीं करते?

सवालः मैं एक मिनट रिलेशनशिप पर आऊंगा लेकिन उससे पहले मैं पूछना चाहता हूं, मैंने आपको इंटरव्यू में कहा इंडियाज मोस्ट वांटेड। एक बॉलीवुड एक्टर। आप आए बॉलीवुड में, आपके सपने होंगे कि मुझे बड़ा स्टार बनना है। बड़ा स्टार आज इंडियाज मोस्ट वांटेड कहा जाता है, एक तरह से विलेन कहा जा रहा है इस पूरे मामले का। किस तरह से आप देखती हैं? आपका वो सपना, और आज ये हकीकत।

रिया: मुझे तो कभी-कभी विश्वास भी नहीं होता है कि ये मेरी लाइफ है। (सोच में पड़ते हुए) तथ्यों से दूर एक सच ये भी है कि सुशांत आज यहां नहीं है… और वो सबको सच नहीं बता सकता। मेरे सपने तो अब इतने कोसों दूर हैं कि मैं गहरी सांस लेना चाहती हूं जहां चार पांच एजेंसीज मेरे पीछे ना पड़ी हों। मैं सिर्फ एक नॉर्मल दिन देखना चाहती हूं जहां मैं सुबह उठकर बस नाश्ता कर सकूं अपने माता-पिता के साथ और मेरे परिवार में किसी एक इंसान को एंग्जायटी अटैक ना हो। तो सपने तो मेरे कब के पिछड़ गए…. पर…. मैं लड़ूंगी।

सवालः आपने कभी हिम्मत नहीं खोई है, क्योंकि जिस तरह से आरोप लगे हैं। कुछ लोग कहेंगे कि अब तो रिया चक्रवर्ती की हिम्मत भी गई होगी?

रिया: तोड़ने की तो पूरी साजिश है…. पहले मेरी फैमिली को तोड़ने की। फिर…. मुझे तोड़ने की. अब, मेरे हौसले को तोड़ने की, कि इस लड़की को ऐसा कर दो कि ये अपने आप को भी डिफेंड नहीं कर पाए।

सवालः आज आप चुप्पी तोड़ रही हैं। क्यों? आज का दिन आपने क्यों चुना?

रिया: (गला साफ करके खुद को संभालते हुए) सुशांत ने बताया मुझे। सुशांत मेरे सपने में आया था…. वो काफी लोगों के सपने में आ रहा है आजकल जो उसे कभी जानते भी नहीं थे। उसने बोला कि सच बोलो। जाकर सबको बोलो कि तुम क्या हो। हमारा रिश्ता क्या था। और क्या है।

सवालः क्या हुआ जो चीजें इतनी ज्यादा बिगड़ गईं? क्या हुआ कि रिलेशनशिप जिसे आप कहती हैं, लव जिसे आप कहती हैं. क्या हुआ कि… धीरे-धीरे। या जून 2020 तक… जून 8 की मैं आपको खासतौर पर बात करता हूं। क्या हुआ था? आपको घर क्यों छोड़ना पड़ा। आप दिसंबर से उनके साथ रह रही थीं… लेकिन जून 8, 2020 को आप सुशांत का घर छोड़ती हैं। क्यों?

रिया: (गहरी सांस लेने के बाद) तो मई के मध्य के बाद से सुशांत कूर्ग, जो कि दक्षिण भारत में एक कस्बा है वहां, शिफ्ट होने की प्लानिंग और तैयारी कर रहे थे। उन्होंने अपने लॉयर… और अपने… घर में जो फ्लैटमेट्स हैं उन्हें, और अपने एक दूसरे दोस्त आयुष शर्मा को भी फोन करके पहले बीर शिफ्ट होने का उनका प्लान था। वो काफी कंसिस्टेंटली एक घर ढूंढ रहे थे। शिफ्ट होने के लिए।

बिहार के DGP को रिया का जवाब- मेरी औकात ये है कि मैं सुशांत से प्यार करती हूं।


Like, Share and Subscribe

Leave a Reply

Your email address will not be published.Required fields are marked *