विवेकानंद वर्ड पीस फाऊंडेशन,कलकत्ता द्वारा शरद बागडी को गुडविल एंबेसडर खिताब टायटल सर्टिफिकेट प्रदान
विवेकानंद वर्ड पीस फाऊंडेशन, कलकत्ता(कारपोरेट अफेयर्स मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था) देश विदेश के सांस्कृतिक, आर्ट, कल्चरल, स्पोर्ट्स, लेखन, समाज सेवा, खेलकूद, मानवाधिकार, बालकल्याण, वृद्ध बुजुर्गों, महिलाओं आदि क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वालों को अपने मापदंडों अनुसार चिन्हित कर उन महानुभावों को उनके किये गए विशेष कार्यों का संम्मान करते हुए गौरव प्रदान करती हैं।
इस वर्ष २०२० मे महाराष्ट्र से नागपुर के लेखक व वरिष्ठ समाज सेवी शरद गोपीदासजी बागडी को उनके सामाजिक मुद्दों पर लेखन, समाज सुधार विचारों व समाज सेवा के लिये विशिष्ट संम्मान करते हुए गौरव के साथ अपना “गुडविल एंबेसडर” नियुक्त कर सर्टिफिकेट प्रदान करती हैं। अभी हाल ही मे “ब्रैवो इंटरनेशनल बुक आँफ वर्ड रिकॉर्ड” ने भी शरद गोपीदासजी बागडी को उनके समाज सुधारक लेखन व समाज सेवा के लिए गौरव करते हुए संम्मान सर्टिफिकेट के साथ “ब्रैवो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” के लिये मनोनीत किया है।
“नेशन्स प्राईड वर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, नई दिल्ली” द्वारा भी केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी व शरद गोपीदासजी बागडी को मनोनीत करते हुए “आयकोनिक परनेलिटी आँफ इंडिया” का खिताब व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।। शरद बागडी के परिवार के सदस्यों, मित्रों द्वारा शरद बागडी को बधाई प्रैशित की गयीं।