2021 में भारत में होगा टी 20 विश्व कप, ICC ने किया बड़ा ऐलान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत 2021 में होने वाला टी 20 विश्व कप अपने तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही खेला जाएगा, जबकि इसके बाद 2022 में इस टूर्नामेंट का अगला संस्करण ऑस्ट्रेलिया में होगा। यह फैसला आज शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई आईसीसी कीा बैठक में लिया गया।
इस साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी विश्व टी-20 का आयोजन किया जाना था, लेकिन कोरोना महमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया, जिसके बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर रास्ता साफ हुआ जो यूएई में 19 सितंबर से खेली जाएगी।
455 Total Likes and Views