सोनिया गांधी पर एक और FIR, इस राज्य में भाजपा नेता ने दर्ज कराई शिकायत
नई दिल्ली। एक भाजपा नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर ‘पीएम केयर्स फंड’ को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को पटना के कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता दिलीप सिंह उर्फ पंकज सिंह ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पीएम केयर्स फंड के बारे में ट्वीट के जरिये भ्रम फैला रही हैं तथा लोगों को भड़का रही हैं।
कंकड़बाग थाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंकज सिंह के लिखित बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाजपा के मीडिया प्रभारी रह चुके पंकज के अधिवक्ता रत्नेश कुमार ने बताया कि लिखित बयान में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आधारहीन आरोप लगाकर लोगों के बीच अविश्वास पैदा करने का प्रयास किया है। यह लोगों को भड़काने और वर्ग या समुदाय के खिलाफ अपराध करने के लिए उकसाने की कोशिश है।
इससे पहले कर्नाटक के शिमोगा जिले में भी सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर पीएम केयर्स फंड को लेकर गलत जानकारी प्रसारित की है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पीएम केयर्स फंड को लेकर लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है। विपक्षी पार्टी इस फंड की रकम के बारे में पारदर्शिता का अभाव होने की बात कह रही है और इस फंड का ऑडिट कराने की मांग कर रही।