Jyotiraditya Scindia Corona Positive: बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना पॉजीटिव, मैक्स अस्पताल में भर्ती
मध्य प्रदेश के गुणा से बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दोनों को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुखार और गले में दर्द की शिकायत थी जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था जो पॉजीटिव निकला है.

नई दिल्ली: हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आए मध्यप्रदेश के गुना से सांसद और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों का कोरोना टेस्ट हुआ था और अब अस्पताल ने उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है. दोनों का साकेत मैक्स असपताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुखार और गले में दर्द की तकलीफ थी जिसके बाद उन्होंने अपना और अपनी मां का कोरोना टेस्ट करवाया था.