
नागपुर:– कोरोना जैसी महामारी के विरुद्ध लढ़ रहे कोरोना योद्धाओ के लिये भारतीय जनता पार्टी ने शहर के 3 सरकारी अस्पताल मेडिकल (GMC) कॉलेज,मेयो अस्पताल एवं डागा अस्पताल में PPE किट का वाटप किया. भाजपा शहर अध्यक्ष आमदार प्रवीण दटके ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को जन्मदिन नही मनाने के आदेश दिये गये है.
इसलिये सामाजिक दायित्त्व निभाते हुए मेडिकल कालेज में 300,मेयो अस्पताल में 300 तथा डागा अस्पताल में क्रमश 100 PPE कीटो का वितरण किया. यह सभी किट भाजपा कार्यकर्ता विनय जैन ने शहर स्थित कारखाने में तैयार की गयी है जिसे निःशुल्क उपलब्ध कार्रवाइ गयी है.
इस अवसर पर राज्यसभा खासदार डॉ विकास महात्तमे,आमदार गिरीश व्यास,आमदार अनिल सोले,आमदार कृष्णा खोपड़े,आमदार मोहन मते,मण्डल अध्यक्ष देवेंन दस्तूरे,कीशोर पलांदुरकर,आनंद जैन,विनय जैन,सन्नी जैन,पारस जैन,किशोर राठौड़,रीतेश पांडे,संजय वाधवानी,राकेश गांधी के अलावा अन्य पधाधिकारी मौजूद थे.